RSS का संवाद कार्यक्रम : मोहन भागवत हुए शामिल, पढ़िए खबर में किन मुद्दों पर डाला जोर
रांची:कार्निवल बैंक्वेट हॉल में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है. वहीं,इस कार्यक्रम में राष्ट्रनिर्माण,सामाजिक समरसता और संघ के कार्यों पर चर्चा हुई. आरएसएस के संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रनिर्माण पर बातचीत हुई. आयोजन में जनजातीय समाज,शिक्षा,व्यापार और सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हुए.
संवाद कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किए जा रहे सामाजिक,सांस्कृतिक और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े कार्यों पर विस्तार से बात की. वे बताए कि आरएसएस किस तरह समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर राष्ट्रहित में काम कर रहा है. पिछले100वर्षों में संघ ने देश और समाज के लिए क्या योगदान दिया है,इस पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई.
रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट





