लंदन में झारखंड के विकास पर चर्चा : हेमंत सोरेन और नवीन जिंदल समूह के बीच इस्पात, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास पर बातचीत
रांची/लंदन:लंदन मेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. यह भेंट रांची में दो जनवरी-2026 को मुख्यमंत्री से नवीन जिंदल से हुई बातचीत को आगे बढ़ाया गया. नवीन जिंदल समूह और झारखंड सरकार के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
सतत विकास जैसे विषयों पर बातचीत
बैठक में इस्पात (स्टील), स्वच्छ ऊर्जा, कौशल प्रशिक्षण और सतत विकास जैसे विषयों पर विशेष रूप से बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने झारखंड में सतत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. नवीन जिंदल समूह ने झारखंड में इस्पात उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा और बिजली ढांचे के क्षेत्र में संभावित निवेश को लेकर रुचि दिखाई. यह पहल भारत के कम कार्बन अर्थव्यवस्था की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप है.
उच्च शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण पर चर्चा
बैठक में मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना की सराहना करते हुए नवीन जिंदल समूह ने कौशल शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की. इसके अंतर्गत झारखंड के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति सहायता, प्रशिक्षण कार्यक्रम और क्षमता निर्माण की योजनाओं पर विचार किया गया. इसके साथ ही युवाओं को बेहतर अवसर देने के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थानों की क्षमता बढ़ाने पर भी सहमति बनी.
यह सहयोग झारखंड में रोजगार के नए अवसर, हरित ऊर्जा, और सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट





