BIHAR NEWS : डीएम की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, जानिए क्या मामला


कटिहार:-कटिहार में आदर्श आचार संहिता सहित भारतीय निर्वाचन आयोग के विभिन्न गाइडलाइन की जानकारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव के तारीखों के साथ साथ भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई।
कटिहार के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जैसा कि आपलोग अवगत है भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है,इसी को लेकर सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई है,सभी को कटिहार जिले का मतदान को लेकर अवगत कराया गया,जिसमे बताया गया कि चुनाव कटिहार में दूसरे चरण में 11नवंबर को होगी और मतगणना14नवंबर को होगी। इस दौरान जिले के आदर्श आचार संहिता का पालन कराने संबंधित जानकारी के साथ कई महत्वपूर्ण लीगल प्रावधानों से अवगत कराया गया है,ताकि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जा सके।
कटिहारसे रितेश रंजन की रिपोर्ट