स्वास्थ्य विभाग का हाल : औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल आए DM साहब, तो भागे-भागे पहुंचे फरार कर्मचारी

Edited By:  |
Reported By:
DM reached Sadar Hospital for surprise inspection, stir among absconding employees DM reached Sadar Hospital for surprise inspection, stir among absconding employees

NAWADA:-खबर नवादा से है..यहां के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के के औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ..मौके से गायब स्वास्थयकर्मी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे..वहीं डीएम ने सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया उसके बाद भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया.



निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के अलग अलग वार्ड समेत विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को कई तरह के निर्देश दिए.डीएम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें.उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा.अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया.उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया साथ ही साथ डीएम ने पूरे अस्पताल में घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं को शत प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाने की बात कही .डीएम वर्मा ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा की इसमें कोताही नहीं किया जाय.डीएम ने रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों की मौजूदगी को अनिवार्य करार दिया है.


कशिश न्यूज के संवाददाता द्वारा अस्पताल में पेयजल संकट पर ध्यान दिलाए जाने के बाद डीएम वर्मा ने सिविल सर्जन राम कुमार को अस्पताल परिसर में वाटर कुलर लगवाने का निर्देश दिया.खाली पड़े स्थानों में प्रतिक्षालय निर्माण का निर्देश दिया है.डीएम के निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर राम कुमार, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा एसडीएम अखलेश कुमार सहित कई अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।