पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट : एसपी ने मामले को बताया गंभीर, पूर्णिया सांसद की बढ़ाई गई सुरक्षा
PURNIA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी के बाद एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। बुधवार को कूरियर के माध्यम से सुपौल के छातापुर निवासी कुंदन कुमार के नाम से एक धमकी भरा पत्र सांसद पप्पू यादव को भेजा गया था, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ाने और सांसद की हत्या करने की बात कही गई थी।
धमकी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट
इस बाबत एसपी ने कहा कि सांसद की सुरक्षा को लेकर वे लोग काफी सतर्क हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ाई भी गई है। साथ ही इस धमकी की वे लोग जांच कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया जिस कुंदन कुमार के नाम से यह धमकी भरा पत्र मिला है, वह इसमें शामिल नहीं है। किसी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी दिल्ली से महेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया था।
पूर्णिया सांसद की बढ़ाई गई सुरक्षा
रिमांड पर लेकर पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह साइबर फ्रॉड के तहत कुछ निजी लाभ के लिए लॉरेंस बिश्नोई के दोस्त के नाम पर पप्पू यादव को धमकी भरा कॉल किया था। एसपी ने कहा कि सांसद द्वारा लिखित और मौखिक कई बार सूचना दी गई है। अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन लोग इसमें शामिल है और उसकी मंशा क्या है।
वहीं, सांसद पप्पू यादव के निजी सचिव ने इस बाबत पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर सांसद और उनके कार्यालय अर्जुन भवन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही इस तरह के धमकी वाले कॉल और पत्र की गहराई से जांच की भी मांग की है।