सिंचाई के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद : जमकर चले लाठी-डंडे, दो महिला समेत 6 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
 Dispute between two parties during irrigation  Dispute between two parties during irrigation

GOPALGANJ : गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुःखहरण गांव में खेत की सिंचाई के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में जारी है।

जख्मी लोगों में एक पक्ष के जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव निवासी अमर तिवारी का बेटा रमेश तिवारी, पत्नी सुगंती देवी और रमेश तिवारी का बेटा अभिषेक तिवारी जबकि दूसरे पक्ष से स्व. जगरनाथ तिवारी का बेटा संजय तिवारी, संजय तिवारी की पत्नी श्रद्धा देवी, बेटी सीमा कुमारी शामिल है।

बताया जा रहा है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव निवासी रमेश तिवारी अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई के लिए पाइप संजय तिवारी के खेत से होकर गुजर रहा था। रमेश तिवारी का आरोप है कि संजय तिवारी द्वारा उनके खेत के रास्ते पाइप जाने का विरोध किया गया। विरोध करने पर मारपीट कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया जबकि जख्मी संजय तिवारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा झूठ बोल कर हम लोगों को फंसाया जा रहा है। हम लोगों ने कोई पाइप नहीं तोड़ा है।

उनका कहना है कि खुद से पाइप टूटने पर हम लोगों पर आरोप लगाकर मारपीट की गयी, जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए। बहरहाल, सभी जख्मी लोगो का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। इस संबंध में जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।