'नीतीश की प्रगति यात्रा नहीं...है आतंक यात्रा' : दीपांकर भट्टाचार्य का तीखा हमला, कहा : जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुकी है नीतीश सरकार
GAYA :गया के धर्मसभा भवन के प्रांगण में भाकपा-माले का ‘बदलो बिहार समागम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.
'नीतीश की प्रगति यात्रा नहीं...है आतंक यात्रा'
इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की आवाम त्रस्त है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, जनता की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं लेकिन इस प्रगति यात्रा के दौरान आम जनता से नहीं मिल रहे हैं. पुलिस के अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं. यह नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा नहीं बल्कि आतंक यात्रा और अहंकार यात्रा है.
दीपांकर भट्टाचार्य का तीखा हमला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों से सत्ता में काबिज नीतीश सरकार अब जनता के मुद्दों से पूरी तरह से कट चुकी है. प्रदेश में हर वर्ग प्रशासनिक अत्याचार से त्रस्त है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. माले नेताओं को गिरफ्तार कर थाने में बैठाया जा रहा है. सरकार तानाशाही पर उतारू है.
जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुकी है नीतीश सरकार
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. जनता को देखने वाला कोई नही हैं. जनहित में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. इसको देखते हुए आगामी 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एकजुट होकर सरकार और सिस्टम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया जाएगा.
वहीं, दिल्ली चुनाव पर उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. बाकी सीटों पर वह भाजपा विरोधी पार्टियों का समर्थन करेगी. महागठबंधन के स्ट्रक्चर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव को देखते हुए कोई औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ था. हालांकि, भाजपा के खिलाफ महागठबंधन अब भी कायम है.