ढुल्लू महतो 30 अप्रैल को करेंगे नामांकन : राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे शामिल
धनबाद : भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट से 30 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे.
बता दें कि मिशन 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए धनबाद लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन के बाद भाजपा गठबंधन का मेगा शो दिखेगा. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में ये तीनों नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. एनडीए में शामिल सभी घटक दल के नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री उमाकांत रजक और बीजेपी लोकसभा प्रभारी सुरेश साव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति पर खुलकर चर्चा की और बताया कि एनडीए गठबंधन की मजबूती के सामने इंडी गठबंधन कहीं टिकने वाली नहीं है.