ध्रुव जुरेल में दिखी धौनी की झलक : विकेट के पीछे गजब की फुर्ती देख फैंस हैरान, बिजली की रफ्तार से किया OUT, देखें VIDEO
 
                                             
                                            
                                            IND vs ENG :भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां मैच के चौथे दिन अंग्रेजों की टीम 122 रनों पर ही लुढक गयी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 122 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया 434 रनों से जीत गयी है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान के बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी सभी क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा है।
ध्रुव जुरेल ने क्रिकेट प्रशंसकों को बनाया दीवाना
दरअसल, अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पदार्पण के बाद ध्रुव जुरेल ने क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाना बना दिया। क्रिकेट विश्लेषकों की माने तो उनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की छवि नजर आती है। इसकी झलक मैच के चौथे दिन भी देखने को मिला, जब उन्होंने लंबी दौड़ लगाते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को रन आउट किया। इस दौरान ध्रुव जुरेल की जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम है।
ध्रुव जुरेल ने दिखायी गजब की फुर्ती
क्रिकेट पंडितों के मुताबिक जिस तरह से महेन्द्र सिंह धोनी विकेट के पीछे फुर्ती दिखाते थे, ठीक उसी तरह ध्रुव जुरेल ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए अंग्रेज बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखायी। इंग्लैंड की दूसरी पारी का 7वां ओवर भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर जैक क्राउली स्ट्राइक पर थे।
जुरेल को देख धौनी की आयी याद
क्राउली ने 30 यार्ड सर्कल में चालाकी से सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद सिराज ने फटाफट गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया। इस दौरान बेन डकेट क्रीज से काफी दूर रह गए थे। वहीं, स्टंप्स से दूर खड़े ध्रुव जुरेल जल्दी से भागकर आए और उन्होंने गेंद को कलेक्ट कर सीधा डकेट को रन आउट कर दिया। डकेट 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अब जुरेल का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विदित है कि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन अग्रेजों की शुरुआत काफी खराब रही थी, जिसके बाद पूरी टीम संभल नहीं सकी और मात्र 122 रनों पर गिर गयी। इस तरह से टीम इंडिया ने 434 रनों से मैच जीत लिया है।
 
                                




