धरना : झारखंड टेट पास सहायक शिक्षक संघ ने वेतनमान की मांग को लेकर आज शिक्षामंत्री आवास का किया घेराव

Edited By:  |
Reported By:
dharana dharana

रांची: झारखंड टेट सहायक शिक्षक संघ के द्वारा आज सभी जिले के सहायक शिक्षक हजारों की संख्या में शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे. सभी सहायक अध्यापक अपनी वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा मैदान से शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास पहुंचे जहां प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

सभी सहायक शिक्षक वेतनमान को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं और शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद उनकी मांग पूरी नहीं होने से नाराज सभी सहायक टेट पास अध्यापक आज अपनी वेतनमान को लेकर एक दिवसीय शिक्षा मंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम किए और शिक्षा मंत्री से वेतनमान की मांग की. सहायक शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन के लिए हमलोग मजबूर होंगे.


Copy