धनबाद में विधायक राज सिन्हा ने किया जल सत्याग्रह : नगर आयुक्त ने जल निकासी की प्रक्रिया कराई शुरु, स्थाई समाधान का दिया आश्वासन

Edited By:  |
dhanbad mai vidhayak raj sinha ne kiya jal satyagrah dhanbad mai vidhayak raj sinha ne kiya jal satyagrah

धनबाद : कोयलांचल धनबाद के रानी बांध धैया के पास मंडल बस्ती और हलदर बस्ती के ग्रामीणों की जल जमाव से जुड़ी समस्याओं को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक जल सत्याग्रह पर बैठे रहे. इस दौरान विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने निगम, जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विधायक राज सिन्हा के जल सत्याग्रह के बाद लगभग 11:00 बजे नगर आयुक्त रविराज शर्मा और सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार वहां पहुंचे और इसके बाद जल निकासी की कवायत शुरू हुई और पुराने नाले को जेसीबी से खोदकर कर जल निकासी की प्रक्रिया शुरू कराई गई. विधायक और नगर आयुक्त के बीच वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्थाई समाधान के लिए नगर निगम जल्दी स्थाई नाले का निर्माण कराएगी. वहीं विधायक ने फिर चेतावनी दी है कि अगर जल्द स्थाई समाधान नहीं निकला तो अबकी बार फोरलेन सड़क को जाम कर देंगे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--