धनबाद में थानेदारों की होगी परीक्षा : SSP ने जारी किया आदेश, परीक्षा में पास करने वाले थानेदार को मिलेगी अगली पोस्टिंग

Edited By:  |
dhanbad mai thanedaron ki hogi pariksha dhanbad mai thanedaron ki hogi pariksha

धनबाद : अब परीक्षा में पास करने के बाद ही इंस्पेक्टर और दारोगा को अगली पोस्टिंग मिलेगी.यह आदेश धनबाद जिले में एसएसपी ने जारी किया है. धनबाद एसएसपी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धनबाद जिले में पदस्थापित सभी थाना और ओपी प्रभारी का 9 फरवरी को पुलिस केंद्र धनबाद में भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम और पुलिस कार्य प्रणाली पर आधारित दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन सभी विषयों से संबंधित अलग-अलग सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे.

परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही होगी अगली पोस्टिंग

एसएसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा में थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका वार्षिक चरित्र अभियुक्ति लिखा जाएगा. साथ ही उनका अगला पदस्थापन इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसको लेकर सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया हैकि इस परीक्षा में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--