धनबाद में निजी स्कूल प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप : अभिभावकों ने छात्राओं के साथ प्रताड़ना को लेकर DC से की शिकायत, डीसी ने जांच टीम किया गठित

Edited By:  |
dhanbad mai niji school prabandhan per laga gambhir aarop dhanbad mai niji school prabandhan per laga gambhir aarop

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय प्रबंधन पर दसवीं की छात्राओं को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. अभिभावकगण शनिवार को विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे.

अभिभावकों ने उपायुक्त से विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,समाज कल्याण पदाधिकारी और लोकल थाना के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है.

डीसी ने कहा कि जाँच टीम सभी आरोपों की गहनता से जाँच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय प्रबंधन परFIRदर्ज भी की जा सकती है. इस मामले में झरिया विधायक रागिनी सिंह भी उपायुक्त से मिलीं और घटना की निंदा करते हुएesiघटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की.

झरिया विधायक ने कहा कि वे पेरेंट्स के साथ खडी हैं और पेरेंट्स को इंसाफ दिलाने के लिए वे हर मुमकिन कोशिश करेंगी. आवश्यकता पड़ने परCMसे भी वे मिलेंगी. अभिभावकों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे समाजसेवी अंकित राज गढ़िया ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं के साथ कुकृत किया है. वह कहीं न कहीं मानसिक बलत्कार की श्रेणी में आता है और इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि पेन डे कार्यक्रम के बाद दसवीं की छात्राओं के शर्ट उतारने व उन्हें ब्लेजर में ही घर भेजने का विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगा है. घटना 9 जनवरी की है. छात्राओं का वह अंतिम दिन था. इस अंतिम दिन को छात्राएं एक-दूसरे की शर्ट पर बेस्ट वीशेज लिखती हैं. एक दूसरे को शुभकामनायें देती हैं.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--