धनबाद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा : झारखंड में अगर डबल इंजन की आयेगी सरकार, तो कोयला चोरी पर लगेगी रोक

Edited By:  |
dhanbad mai kendriye mantri arjun ram meghwal ne kaha dhanbad mai kendriye mantri arjun ram meghwal ne kaha

धनबाद: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

जिले के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर फंड डायवर्सन किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कोयला चोरी मामला को भी गंभीरता से लिया और कहा है कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार आयेगी तो कोयला चोरी पर रोक लगेगी. साथ ही उन्होंने आउटसोर्सिंग के जरिए हो रहे प्रदूषण पर भी रोक लगाने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार आने पर विकास के कार्यों में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा है कि कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डेवलपमेंट और अच्छा गवर्नमेंट को भाजपा का चुनावी एजेंडा बताया है.

धनबाद से विकास कुमार की रिपोर्ट--