धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट : 2 महिला समेत 6 लोग घायल, SNMMCH में भर्ती

Edited By:  |
dhanbad mai jamin vivad mai marpit dhanbad mai jamin vivad mai marpit

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना में दोमहिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में मारपीट में 12 लोग घायल हो गये. घटना में एक पक्ष से घायल पंचायत वार्ड सदस्य उषा देवी का आरोप है कि वहीं के रहनेवाले लखी मंडल एवं उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की है. इस मारपीट में उषा देवी के अलावे उनके पति के षष्ठी मंडल, बेटा ओपिन मंडल,देवर विषटू मंडल,देवरानी जोत्स्ना मंडल,भतीजा अनीश मंडल घायल है जबकि दूसरे पक्ष लखी मंडल घायल है.

उषा देवी ने बताया कि घर का दो मंजिला निर्माण कार्य चल रहा है. दूसरे पक्ष के लखी मंडल ने5इंच जगह छोड़कर दीवार उठाने का दबाव बना रहा था जबकि5इंच जमीन पहले से ही छोड़ा जा चुका है. इससे पूर्व भी विवाद हो चुका है. आज इसी बीच उन लोगों ने पहले तो मकान निर्माण में लगे मिस्त्री की पिटाई की और फिर अचानक हमारे पूरे परिवार पर हमला कर दिया. फिलहाल दोनों ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---