धनबाद में फिर धंसी चाल : अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत
Edited By:
|
Updated :05 Oct, 2024, 11:16 AM(IST)
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां एक बार फिर अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है. मैथन थाना क्षेत्र मेंअवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है.घटना के बादआनन फानन में अज्ञात कोयला चोरों ने शव को लेकर वहां से भागे. मेढ़ा के पोराडिहा में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस इस तरह की किसी घटना से इनकार कर रही है.