धनबाद में दिव्यांग युवती से रेप : आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
dhanbad mai divyang yovti se rep dhanbad mai divyang yovti se rep

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां सरायढेला थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. अस्पताल के सफाईकर्मी पर आरोप लगा है. इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की रात आरोपी के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के उग्र रुप देख आरोपी के घर से महिला सदस्यों और बच्चों को किसी तरह भीड़ से निकाली. वहीं पुलिस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि सरायढेला थाना क्षेत्र के बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने दिव्यांग युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता मानसिक रूप से बीमार व बोल नहीं पाती है. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. आरोपी की गिरफ्तार को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है. आरोपी के घर को ग्रामीणों ने सोमवार की रात आग लगा दी. परिजनों ने पुलिस से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस सोमवार देर रात मामला दर्ज की है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि दिव्यांग युवती के साथ गलत किया गया है. आरोपी द्वारा युवती को डराया धमकाया गया. उसके साथ मारपीट किया गया. पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे. घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि युवती को आरोपी अपने घर लाया था. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फिलहाल फरार हो गया है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---