धनबाद में छात्रा ने फांसी लगा कर दी जान : घटना से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :25 Apr, 2024, 06:17 PM(IST)
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां सदर थाना क्षेत्र के झाड़ूडीह में गुरुवार की दोपहर युवती ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसएसएलएनटी की छात्रा ने बाथरूम में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर पुलिस को दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. मृत लड़की का नाम डॉली कुमारी बताया जा रहा है. मृतका डॉली कुमारी एसएसएलएनटी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. वहीं मृतक की बहन ने शव को देखकर परिजन को मामले की जानकारी दे दी है.