धनबाद में CBI की बड़ी कार्रवाई : कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी, डॉक्टर समेत 4 लोग गिरफ्तार
धनबाद : सीबीआई दिल्ली की टीम ने धनबाद शहर के 5 जगहों पर सोमवार देर शाम छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने हाउसिंग कॉलोनी में प्रसिद्ध रेडियोजॉलिस्ट डॉ. प्रणय पूर्वे उर्फ एसपी पूर्वे, मटकुरिया में जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह के घर व दफ्तर में, इनकम टैक्स ऑफिस, सरायढेला में अमन दारूका और पुराना बाजार में अशोक चौरसिया के आवास में छापा मारा है.
बता दें कि करीब 10 से 11 घण्टे के रेड के बाद दिल्ली सीबीआई की टीम ने जीटीएस आउटसोर्सिंग मालिक गुरपाल सिंह, डॉ0 एसपी पूर्वे व अन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है. मंगलवार सुबह 04:26 बजे सीबीआई की रेड खत्म हुई. सीबीआई ने गुरपाल सिंह के यहां से कई अहम दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी जब्त किया है. इनकम टैक्स ऑफिस में यहां के कारोबारियों से जुड़े आयकर के लेनदेन की जांच की गई.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने टैक्स में हेराफेरी करने के नियत से गुरपाल सिंह सहित अन्य ने इनकम टैक्स अफसर को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते पटना से गिरफ्तार किया.इनकम टैक्स अफसर की गिरफ्तारी के बाद धनबाद में 5 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की. धनबाद में सोमवार देर शाम सीबीआई की धमक के बाद बड़े - बड़े उद्योगपतियों में हड़कंप मचा रहा. गुरूपाल के दफ्तर पर सीबीआई की दबिश की खबर से आस पड़ोस के लोग आवाक रह गये. सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर मामला किया है. गुरूपाल के दफ्तर में काम करनेवाले कर्मी थोड़े-थोड़े अंतराल में अंदर बाहर होते रहे. सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर सीबीआई की टीम गुरूपाल के घर से बाहर निकली. टीम ने कई दस्तावेज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं. टीम गुरपाल सिंह,डॉ. एसपी पूर्वे और एक अन्य को अपने साथ गिरफ्तार करके ले गई है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--