धनबाद गैंग गढ़वा से गिरफ्तार : चोरी के बड़े गैंग का पर्दाफाश, कीमती गाड़ियां और सरकारी योजनाओं की संपत्ति की करते थे चोरी

Edited By:  |
 Dhanbad gang arrested from Garhwa: Big theft gang busted  Dhanbad gang arrested from Garhwa: Big theft gang busted

गढ़वा : रंका थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने धनबाद के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. जो बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गैंग ने रंका के हुरदाग़ गाँव से नलजल योजना की पाइप चुराया करते थे इनकी चोरी की टेक्निक काफ़ी हाई थी.

रंका थाना में एसडीपीओ रोहित सिंह ने बताया की धनबाद का यह बहुत बड़ा गैंग है. इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस पकड़ने में सफलता पाई है. इस गैंग के लोग बड़ी-बड़ी योजनाओं में पड़े समानों की रेकी कर उसकी चोरी करते हैं. रंका में भी इस गैंग ने नल-जल योजना के पाइप को चोरी कर रहा था. इन्होंने 34 पाइप चोरी कर ली थी. 150 पाइप चुराने की योजना थी. रामगढ़ में चोरी की गई पाइप को 150 रुपये प्रति पीस बेचने की योजना की थी. लेकिन पुलिस को इस गैंग के करनामों की भनक लग गई.

पाइप चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक पांडेय के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ रोहित सिंह ने किया. टीम ने छापेमारी करते हुए गैंग के पास से नई स्कॉर्पियो, ट्रक, बाइक चोरी की 34 डीआई पाइप के साथ 4 चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गढ़वा से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट.