धनबाद DC ने SNMMCH का किया निरीक्षण : खामियां देख डॉ. और सफाई एजेंसी को लगाई फटकार, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
dhanbad dc ne snmmch ka kiya nirikshan dhanbad dc ne snmmch ka kiya nirikshan

धनबाद: जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं एसडीओ के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेनेSNMMCHपहुंची. उपायुक्त ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में कई खामियां पायी. उन्होंने उन कमियों को दूर करने के लिए अधीक्षक समेत विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कुछ आधारभूत संरचना में कमियाँ पायी गई तो वहीं मैन पावर की भी कमी मिली है. अस्पताल स्तर पर जो चीजें ठीक हो सकती है उसके लिए अधीक्षक को उचित निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सफाई व्यवस्था में कमियाँ मिली है, जिसे दुरुस्त करने के लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और अगले15दिनों में भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आउट सोर्सिंग कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने सर्जरी ओपीडी,पीडिया ओपीडी,मेडिकल स्टोर,रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट,मेल वार्ड,आईसीयू,इमरजेंसी वार्ड आदि विभागों का जायजा लिया. स्ट्रेचर की कमी को लेकर उपायुक्त ने प्रभारी अधीक्षक से जानकारी ली. इसमें उन्हें बताया गया कि स्ट्रेचर की कमी को पूरा करने के लिए नया टेंडर निकाला जा रहा है जो कि प्रक्रिया में है.

वहीं धनबाद SNMMCH अस्पताल में उपायुक्त के आने की सूचना पर अस्पताल प्रबंधक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गई. बेड पर चादर बिछाया गया. वहीं मरीजों ने भी इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उपायुक्त के द्वारा अस्पताल निरीक्षण के क्रम में SNMMCH के प्रिंसिपल सह प्रभारी अधीक्षक डॉ.ज्योति रंजन, डॉ. यूके ओझा, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. लीना सिंह समेत अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--