Bihar : महावीर मंदिर में धूमधाम से मनायी जाएगी देवोत्थान एकादशी, भगवान शालीग्राम की होगी विशेष पूजा, जानिए और क्या होगा खास
PATNA : संपूर्ण जगत के पालनहार भगवान् विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से मंगलवार को जागेंगे। पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में इस अवसर पर भगवान शालीग्राम का विशेष पूजन होगा। महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित सत्यनारायण भगवान की प्रतिमा के समक्ष पूजन कार्यक्रम होगा। संध्या 5 बजे से पूजा प्रारंभ होगी।
इस विशेष अवसर पर भगवान् शालीग्राम ईंख के मंडप में विराजमान होंगे। उनके समीप तुलसी माता भी विराजमान होंगी। महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा और पुरोहित पंडित गजानन जोशी की देखरेख में पूजन का कार्यक्रम होगा। देवोत्थान एकादशी का व्रत रखनेवाले श्रद्धालु भी इस पूजन में भाग ले सकेंगे।
शालीग्राम भगवान के पूजन के बाद आरती होगी। इस अवसर पर जगत के पालनहार को उनकी पसंदीदा धनिया के पंजीरी का भोग लगेगा। पूजन के बाद उपस्थित भक्तों के बीच पंजीरी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से उठते हैं।
इस अवसर को देवोत्थान एकादशी के रूप में मनाया जाता है। लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर व्रत भी रखते हैं। महावीर मन्दिर में देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान शालीग्राम के पूजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। पूरी श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में विधि-विधान के साथ शालीग्राम पूजन किया जाता है। शालीग्राम को भगवान् विष्णु का ही एक स्वरूप माना जाता है।
महावीर मन्दिर के पुरोहित पंडित गजानन जोशी ने बताया कि 17 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को भगवान् विष्णु चार महीने की योगनिद्रा में चले गये थे। उस तिथि को देवशयनी एकादशी के रूप में जाना जाता है। मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान के योगनिद्रा से उठते ही विवाह आदि सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)