हर-हर शंभू के जयघोष से गूंजा शिवालय : गोइलकेरा के महादेवशाल धाम और मुर्गा महादेव में भक्तों की उमड़ी भीड़, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Edited By:  |
devotees gathered in Mahadevshal Dham and Murga Mahadev of Goilkera devotees gathered in Mahadevshal Dham and Murga Mahadev of Goilkera

* रेलवे स्टेशन से मंदिर तक गूंजता रहा हर-हर महादेव , बोल बम का जयकारा, भगवान शिव की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

* सावन की दूसरी सोमवारी पर सभी मंदिर और शिवा लयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना , जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

* सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर, प्रसाद के रूप में बांटे खीर, पूड़ी व सब्जी

चाईबासा : झारखंड के दूसरे बाबा धाम के नाम से विख्यात पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा में महादेवशाल धाम और नया मंडी के मुर्गा महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवार पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे. यहां शनिवार व रविवार से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.दूसरी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोइलकेरा के महादेवशाल धाम और नोवामुंडी मुर्गा महादेव शिव मंदिर में हर-हर महादेव और बोल बम का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया.

सावन की दूसरी सोमवारी पर महादेव साल , मुर्गा महादेव शिव मंदिरों के साथ ही जिले के सभी शिव मंदिर और शिवालियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। चाईबासा के शंभू मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर शिवा तालाब, पुलिस लाइन शिव मंदिर शिव मंदिर, डोनकासाई शिव मंदिर, झींकपानी का हाकुईयम सहित सभी शिव मंदिर और शिवालयों में काफी संख्या में शद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बारी-बारी से भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा कर रहे थे, पूरा वातावरण भगवान शिवमय हो गया था और श्रद्धालु शिव की भक्ति में डूबे हुए थे। ॐ नमः शिवाय: और बोल बम से गूंज मान हो रहा था । पूरा वातावरण केसरिया भगवा रंग और भगवान शिव के भक्ति में सारोवोर हो गया था।

गोइलकेरा के महादेव शाल में रविवार की देर रात से ही श्रद्धालु कतार में लग गए, मानो जलाभिषेक के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है. रेलवे स्टेशन से मंदिर तक बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर जलाभिषेक किया. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पैदल व डाक बम कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे.महादेवशॉल धाम रेलवे चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, कराईकेला, चाईबासा, कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जगहों के अलावा झारखंड के अन्य क्षेत्र व ओडिशा, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. महिला पुरुष के लिए अलग-अलग कतार में लगने की व्यवस्था की गई थी. वहीं मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी आदि बांटे गए इस अवसर पर यहां श्रावणी मेला भी लगाया गया है. यहां पूजा पाठ की सामग्रियों के आलावा बच्चों के खिलौने, खानपान आदि की दुकानें लगाई गई हैं. वहीं सोमवार को महादेवशाल स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों में लोगों की भीड़ देखी गई. जलाभिषेक के बाद अन्य जगहों से पहुंचे लोग घर जाने के लिए ट्रेनों में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य के लिए गए.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट