लखीसराय के दौरे पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा : सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में की पूजा अर्चना, ऑडिटोरियम का किया शिलान्यास
लखीसराय : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं। जहां आज उन्होंने जिले के सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके बाद चौकी गांव में कला संस्कृति विभाग से बनने वाले ऑडोटोरियम का शिलान्यास किया। इस ऑडोटोरियम का निर्माण तकरीबन 15 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक साउंड सिस्टम लगाया गया है। ये ऑडोटोरियम भूकंप रोधी बन रहा है। 620 क्षमता वाले ऑडिटोरियम कार्यक्रम शिलान्यास में सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, लखीसराय डीएम रजनीकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिलान्यास समारोह के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर इस ऑडिटोरियम का नामांकरण अटल कला भवन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को आना था लेकिन कैबिनेट की बैठक में व्यस्तता रहने के कारण नहीं आ सके। उन्होंने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा उनका प्रयास है कि राज्य की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संयोग कर उसे सुसज्जित एवं व्यवस्थित करना।