BIG BREAKING : CM नीतीश से मिले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, BPSC के साथ-साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा, उपमुख्यमंत्री का आया बड़ा बयान

Edited By:  |
Reported By:
 Deputy CM Samrat Chaudhary met CM Nitish  Deputy CM Samrat Chaudhary met CM Nitish

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अब से थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात सीएम हाउस में हुई है। इस मुलाकात के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

CM नीतीश से मिले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की इस मुलाकात में BPSC आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। इस मुलाकात से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि BPSC एक स्वतंत्र संस्था है और उनका फैसला छात्रों के हित में है। राज्य सरकार ने BPSC को फैसले लेने के लिए स्वतंत्र रखा है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना DM को भी तलब किया था और BPSC मामले पर पूरी जानकारी ली।

दिल्ली से लौटने के बाद ये पहली मुलाकात

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली से लौटने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ये पहली मुलाकात है। आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये थे और सोमवार की शाम लौट आए।