विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया शुभारंभ, गंगा किनारे नयी सड़क निर्माण का किया एलान

Edited By:  |
Reported By:
 Deputy CM Samrat Chaudhary and Vijay Sinha inaugurated Shravani Fair  Deputy CM Samrat Chaudhary and Vijay Sinha inaugurated Shravani Fair

SULTANGANJ :विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज उद्घाटन सुलतानगंज के नामामि गंगे घाट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, जदयू विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, भागलपुर आयुक्त दिनेश कुमार, डीआईजी विवेका कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी कुमार अनुराग, नगर सभापति राजकुमार गूड्डू मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सावन का ऐतिहासिक महत्व है। सुलतानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम करने के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दिया जाएगा। गंगा किनारे नयी सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि कांवारिया को जल लेकर शहर में नहीं जाना पड़े।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क, पुल-पुलिया का जांच कराया जा रहा है। कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। श्रावणी मेला एक माह तक चलेगा। कांवारिया के ठहरने के लिए टेंट सिटी बनाया गया है। पानी, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिदिन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन गंगा घाट पर किया जाएगा।

इसके अलावा गंगा महाआरती प्रतिदिन श्रावणी मेला के दौरान होगा। स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सुल्तानगंज के विकास को लेकर कई मुद्दा उठाया। उन्होंने डिप्टी सीएम से मांग करते हुए कहा कि सुल्तानगंज में प्रस्तावित गंगा रिवर फ्रंट का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ताकि इसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंगा को नालंदा-राजगीर-गया तक पहुंचाया गया है। इसी तरह सुल्तानगंज से गंगा को बांका होते हुए देवघर तक पहुंचाने की मांग रखी। उद्घाटन समारोह में राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मेला संचालन के लिए राशि की कमी नहीं होगी, जितनी राशि की जरूरत होगी, उतनी राशि देकर कांवरियों को हर सुख सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।