देवघर समेत संताल वासियों को मिला तोहफा : आज जसीडीह से बेंगलुरु के लिए नयी ट्रेन का हुआ शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
deoghar samet santaal waasiyo ko mila tohafaa deoghar samet santaal waasiyo ko mila tohafaa

देवघर : रेल मंत्रालय की ओर से देवघर के जसीडीह से बेंगलुरु के लिए नयी ट्रेन का शुभारम्भ किया गया. सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, डीआरएम परमानंद शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर समीरण चौधरी और जसीडीह स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर ने ट्रेन नं 06398 INAUGURAL SPECIAL को हरी झंडी दिखाकर बेंगलुरु के लिए रवाना किया. यह ट्रेन जसीडीह से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे खुलकर शनिवार रात्रि 8:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संताल परगना के आम जन मानस को आज फिर एक तोहफ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि जसीडीह से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे ट्रेन खुलकर शनिवार रात्रि 8:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

वहीं बेंगलुरु से यह ट्रेन रविवार सुबह 10 बजे खुलकर सोमवार रात्रि लगभग 12 बजे जसीडीह पहुंचेगी. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम है.

बताते चलें कि जसीडीह से बंगलौर के लिए सीधी ट्रेन चालू होने के कारण देवघर समेत पूरे संताल परगना सहित सीमावर्ती बिहार प्रांत के कई जिलों के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन'सेवा पखवाड़ा'में मिला तोहफा

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में देवघर समेत संताल वासियों को तोहफा मिला है. कहा कि जसीडीह से बेंगलुरु ट्रेन का उद्घाटन आज हुआ. बेंगलुरु की ट्रेन के लिए हमेशा सीट की कमी के कारण लाठीचार्ज होता था. आईटी सेक्टर में पढ़ाई व नौकरी करने वाले के साथ-साथ मजदूरों और वेल्लूर इलाज कराने के लिए जाने वाले रोगियों को भी इस ट्रेन से सुविधा होगी.