बोधगया में 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव की तैयारी तेज : 5 विदेशी देशों सहित भारत के कलाकार लेंगे भाग, डीएम ने कालचक्र मैदान और व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

Edited By:  |
bodhgaya mai 3 divsiye bodh mahotsav ki taiyaari tej bodhgaya mai 3 divsiye bodh mahotsav ki taiyaari tej

बोधगया: बिहार केबोधगया में आगामी22जनवरी से24जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है.

बौद्ध महोत्सव को लेकर गया के जिलाधिकारी एवं बीटीएमसी अध्यक्ष शशांक शुभंकर ने कालचक्र मैदान पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद बीटीएमसी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें गया प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी,सिटी एसपी और बीटीएमसी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस बौद्ध महोत्सव में लाओस,जापान,श्रीलंका,वियतनाम और थाईलैंड सहित भारत के कलाकार भाग लेंगे.

बैठक में विदेशी एवं भारतीय कलाकारों की सुविधा,सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक मैनेजमेंट,लॉ एंड ऑर्डर और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त कर ली जाएं.

डीएम ने बताया कि

“बिहार सरकार के सहयोग से बोधगया में बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

इस महोत्सव में पांच विदेशी देशों और भारत के कलाकार भाग ले रहे हैं.

कलाकारों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो,इसके लिए सुरक्षा,ट्रैफिक,लॉ एंड ऑर्डर और बैठने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.”

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट