देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 4 थाना क्षेत्र से 10 शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा, ये सामान हुआ बरामद

Edited By:  |
Reported By:
deoghar police ko mili badi kaamyabi deoghar police ko mili badi kaamyabi

देवघर : बड़ी खबर झारखंड के देवघर से है जहां पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी बिजली विभाग के पेमेंट ऑनलाइन महावितरण साइट से कंज्यूमर का नाम मोबाइल नंबर प्राप्त कर फर्जी बिजली पदाधिकारी बन बकाया बिल होने की बात कर लोगों को झांसे में लेकर बैंक खाता से राशि हड़प लेता था.

4थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के एक गैंग का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. जिले के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा, मोहनपुर, करौं और मधुपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने10शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार10अपराधियों में से एक बिहार के नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो पिछले कुछ माह में देवघर में रहकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया करता था.

ये सामान को पुलिस ने किया बरामद

देवघर साइबर थाना पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए4 थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान में10 शातिरों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने27 मोबाइल फोन,38 सिम,1 एटीएम कार्ड,2 पासबुक,1 नोटबुक और3 मोटर साइकिल बरामद की हैं. जब्त सिम में4 ऐसे नम्बर मिला है जो पुलिस के प्रतिबिंब एप में भी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी लेते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दी है.