देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी : श्रद्धालुओं के लिए इस बार बेहतर सेवा रहेगी उपलब्ध, देवघर से बासुकीनाथ तक हवाई सेवा की भी व्यवस्था

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai shrawni mela ki taiyari deoghar mai shrawni mela ki taiyari

देवघर : 22 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला में इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. जिला उपयुक्त विशाल सागर ने बताया कि सुगम और सुरक्षित जलापर्ण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. ऐसे में इस बार पूरा मेला क्षेत्र को सुसज्जित और सुरक्षित बनाने पर कार्य किया जा रहा है.

श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन बाबा नगरी देवघर में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को इस बार बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पूरे कांवरिया पथ पर गंगा की मिट्टी बिछाया जाएगा ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी कांवरियों को ना हो सके. तकनीक पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. एक ऐप का निर्माण कराया जा रहा है जिसके माध्यम से श्रद्धालु श्रावणी मेला के अपडेट से अवगत हो सकेंगे. साथ ही साथ प्रतिनियुक्ति अधिकारी मजिस्ट्रेट के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था रहेगी ताकि वे अपने कर्तव्य से भटके नहीं.

उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले इसलिए इस बार हवाई सेवा की भी व्यवस्था रहेगी. जिन श्रद्धालुओं के पास समय का अभाव है, उसके लिए देवघर से बासुकीनाथ हेली सेवा की व्यवस्था रहेगी. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को स्विस कॉटेज का आनंद इस बार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए मेला क्षेत्र के आसपास के रमणीक स्थल का चयन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. श्रद्धालु कम कीमत पर इस कॉटेज का आनंद उठा सकते हैं. हवाई सेवा और स्विस कॉटेज से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है.