देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : आने वाले दिनों में यह शिव बारात विश्व पटल पर होगा स्थापित

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai mukhyamantri hemant soren ne kaha deoghar mai mukhyamantri hemant soren ne kaha

देवघर : बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पिछले 32 सालों से शिव बारात निकल रही है. लेकिन इस बार पहला मौका है जब इसे सरकारी स्तर पर निकाली जा रही है. सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शिव बारात निकाली जा रही है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, स्थानीय विधायक सुरेश पासवान,सारठ विधायक उदय शंकर सिंह,पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख एवं संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त, आईजी, डीआईजी औऱ देवघर के सभी अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

आने वाले दिनों में विश्व स्तरीय बनेगा शिव बारात-सीएम

शिव बारात के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धरती पर जितने भी जीव हैं चाहे पृथ्वी,जल या आकाश में सभी इनके बारात में शामिल हुए हैं. ऐसे में ये सौभाग्य की बात है कि इस बाबा नगरी में भव्य बारात में शामिल होने का मौका मिला है. सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में यह शिव बारात विश्व स्तरीय बनेगा और विश्व पटल पर स्थापित होगा.