देवघर में मोटरसाइकिल गैरेज में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जल कर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai motercycle gairej mai lagi bhishan aag deoghar mai motercycle gairej mai lagi bhishan aag

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां देवीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक मोटरसाइकिल गैरेज में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से नगद समेत कई सामान जल कर राख हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाई.

बताया जा रहा है कि देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रोहित बरनवाल अपने घर में मोटरसाइकिल गैरेज चलाता था. शुक्रवार देर रात अचानक गैरेज में आग लग गयी. धीरे धीरे आग तेजी से अंदर यानी घर की ओर फैल रहा था. अचानक रोहित ने आग की लपटें देखी और आनन फानन में अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ घर से बाहर निकल गया. तेजी से फैल रही आग को बुझाने के लिए रोहित चिल्लाने लगा. तभी आसपास के लोग वहां आये और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. तभी इस घटना की सूचना देवीपुर थाना को दिया गया. पुलिस द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. इसके बाद अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई जिससे आग पर काबू पाया जा सका. रोहित,उसकीपत्नी और छोटा बच्चा जो पहनकर घर से बाहर निकला वहीं सिर्फ बचा रहा. अगलगी की घटना में पीड़ित रोहित बरनवाल का नगद समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में रोहित बरनवाल को लगभग20लाख का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.