देवघर में मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने किया जमीन चिह्नित
Edited By:
|
Updated :07 Aug, 2025, 01:10 PM(IST)
Reported By:
देवघर : बाबानगरी देवघर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. 100 सीटों वाली यह मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल के साथ जोड़कर पीपीपी मोड पर कार्य करेगा. इसमें 420 बेड का हॉस्पिटल भी रहेगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को डहुआ मौजा में 13 एकड़ जमीन का चिह्नित किया.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के बाद इसको मंत्रीपरिषद के पास भेज दिया जाएगा. जैसे ही वहाँ से हरी झंडी मिलेगी तब इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले 2 साल में अस्पताल तैयार होगा फिर आगामी 3 साल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. स्थल निरीक्षण के मौके पर देवघर के सिविल सर्जन और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.