देवघर में मंत्री संजय यादव ने कहा : एक माह बाद विभाग का काम राज्य में दिखने लगेगा
देवघर: झारखंड के उद्योग,कौशल विकास और श्रम मंत्री संजय यादव ने शनिवार को देवघर में कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादा किया है उस पर खड़ा उतरा जाएगा. जनता ने जो प्रचंड बहुमत दी है यह कार्यकाल जनता के हितों के लिए होगा. मंत्री ने कहा कि मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद राज्य के सभी अधिकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह बात सामने आई कि मेरे विभाग में बहुत स्कोप है जिसे धरातल पर ईमानदारी से उतारना है.
विभाग के सुस्त अफसर नपे जायेंगे
मंत्री संजय यादव ने कहा कि श्रम,उद्योग और कौशल विकास के अधिकारी और पदाधिकारी अपने कार्यो में सुस्ती बरतेंगे तो वो बर्दाश्त करने वाली बात नहीं होगी. वैसे अधिकारी और पदाधिकारी नप जायेंगे. मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग में इतना स्कोप राज्य के श्रमिकों,युवाओं और उद्योग संचालन करने वालों का है कि यहाँ से पलायन होने का सवाल ही नहीं है. जल्द ही इस पर एक ठोस कदम उठाया जाएगा.
मुख्यमंत्री लगे हुए है राज्य को नंबर एक की श्रेणी बनाने में-मंत्री
मंत्री संजय यादव ने कहा कि राज्य को देश में अग्रणी बनाने के लिए मुख्यमंत्री दिन रात एक किये हुए हैं. उनका एक ही लक्ष्य है राज्य की जनता की खुशहाली. मंत्री संजय यादव ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देते हुए राज्य में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि यहाँ के श्रमिकों का विकास हो सके. 1 माह के अंदर विभाग का काम राज्य की जनता देखेगी कि ऐसा विभाग भी है कि जो श्रमिकों के हित में है.
दलाल और बिचौलिया सावधान-मंत्री
झारखंड राज्य के श्रमिकों को दलाल और बिचौलिया बहला फुसलाकर बाहर अन्य राज्यों या देश ले जाते हैं वे सतर्क हो जाये वरना उन पर ऐसी कार्रवाई होगी जो वो सोच नहीं सकते. विभागीय मंत्री संजय यादव ने कहा कि वैसे बिचौलियों और दलालों को चिह्नित किया जा रहा है जो हमारे श्रमिक भाइयों को बहला फुसलाकर कर अन्य राज्य और देश ले जा कर उन पर शोषण कर रहे हैं. वैसे लोग सावधान हो जाये नहीं तो बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं.