देवघर में जिला पर्यटक संवर्धन समिति की बैठक : डीसी ने कहा, पवित्र शिवगंगा सरोवर में लेजर एंड साउंड का कराया जाएगा अधिष्ठापन

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai jila paryatak samwardhan samiti ki baithak deoghar mai jila paryatak samwardhan samiti ki baithak

देवघर : उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बाबानगरी देवघर स्थित समाहरणालय सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. बैठक में कई निर्णय लिये गये हैं. बैठक में स्थानीय विधायक नारायण दास, जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी, सारठ और मधुपुर के विधायक प्रतिनिधि के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.



जिला पर्यटक संवर्धन समिति की बैठक के बाद जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पवित्र शिवगंगा सरोवर में लेजर एंड साउंड का अधिष्ठापन कराया जाएगा ताकि देवतुल्य श्रद्धालु देवघर के इतिहास बाबा बैद्यनाथ की विस्तृत जानकारी हासिल कर सके. इसके अलावा बुढैय मेला को राजकीय मेला घोषित करने का भी निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सरकार से पत्राचार किया जाएगा. पर्यटन को अत्यधिक बढ़ावा देने के लिए पुनासी डैम को पर्यटन स्थल घोषित करने एवं वहां वॉटर स्पोर्ट्स संचालन करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. साथ ही दिघरिया पहाड़ स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क को पर्यटक स्थल श्रेणी सी में अधिसूचित,अजय बराज सिकटिया को अधिसूचित पर्यटक को श्रेणी बी से श्रेणी सी में करने वहां भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का संचालन के अलावा नंदन पहाड़ के तालाब का सौंदर्य करण एवं छठ घाट निर्माण नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम में लेजर एंड साउंड का जीर्णोद्धार पथरौल काली मंदिर के मुख्य सड़क का सुंदरीकरण नगर निगम अंतर्गत अटल स्मृति पार्क में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला ओपन जिम के अलावा तमाम पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदरीकरण का प्रस्ताव आज की बैठक में लिया गया. इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

प्रवासी पक्षियों के सरन स्थल के रूप में जाना जाएगा नौखिल तालाब

सर्दी के मौसम शुरू होते ही देवघर के छोटे बड़े लाल तालाबों में प्रवासी पक्षियों का जूटान होने लगता है. इन्हीं में से एक है नौखिल तालाब जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगता है. इस तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम उठाया गया है. इसके लिए तालाब के आसपास किसी भी तरह का वाहनों का आवागमन का प्रवेश निषेध किया जाएगा. नौकरी तालाब के चारों ओर फूल पौधों को लगाया जाएगा एवं पर्यटकों को बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. प्रवासी पक्षी और इस क्षेत्र की सुंदरता को देखने के लिए टेलिस्कोप के माध्यम से आगंतुक देख इसकी भी व्यवस्था की जाएगी. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में देवघर पर्यटक हब के रूप में जाना जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि सभी योजना धरातल पर स्थापित होने के बाद देवघर में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगी. साथ-साथ इससे स्थानीय लोगों को भी रोजी रोजगार उपलब्ध होंगे


Copy