देवघर में हवन के साथ नवरात्र समाप्त : अब मां दुर्गा की विदाई की हो रही तैयारी

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai hawan ke saath navratra samapta deoghar mai hawan ke saath navratra samapta

देवघर : शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा 9 दिनों तक होती है. दशमी को हवन के साथ मां की विदाई की जाती है. बाबा नगरी देवघर में भी शारदीय नवरात्र के दसवें दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन किया जा रहा है.



कलश स्थापना करने वाले स्थानों में शुभ मुर्हूत में हवन पूजन किया जा रहा है. जिले के तमाम पूजा मंडप और मंदिरों में हवन के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ का समापन हो गया है. अब विसर्जन के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा को भाव भरी विदाई दी जायेगी. आज हो रहे हवन से पूरा वातारवण मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है. वहीं दशमी के दिन भी पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ पूजा पंडाल और मंदिरों में देखी जा रही है. शहर हो या गांव सभी जगह दशहरा के मौके पर लगने वाला मेला का हर वर्ग के लोग आनंद उठा रहे हैं.