देवघर में गणतंत्र दिवस पर परेड का पूर्वाभ्यास : डीसी और एसपी ने नगर स्टेडियम में आयोजित समारोह को लेकर परेड का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai gantantra dewas per pared ka purwabhyas deoghar mai gantantra dewas per pared ka purwabhyas

देवघर : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर देवघर स्थित नगर स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. उपायुक्त विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया.

देवघर में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां राज्य के मंत्री हफिजुल हसन द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं वाली झांकी निकाली जाएगी. वहीं संध्या में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी. उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड और झंडोत्तोलन देखने का आमंत्रण भी दिया गया है.