देवघर में कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा-अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री रहने लायक नहीं

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai congress ne nikala ambedkar samman march deoghar mai congress ne nikala ambedkar samman march

देवघर : बाबानगरी देवघर में मंगलवार को कांग्रेस द्वारा अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की मौजूदगी में जिला कमिटी द्वारा यह मार्च अंबेडकर चौक से समाहरणालय चौक तक निकाली गई. पिछले दिनों संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कहा कि जितना नाम अंबेडकर का लेते हैं उतना अगर भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता. आज इसी को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल देवघर में अमित शाह के इस्तीफे और देश की जनता से उन्हें माफी मांगने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी की गैर मौजूदगी में डीडीसी नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपी है.

संसद में गृहमंत्री के बयान के बाद हुए बवाल पर देवघर में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्हें अविलंब देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पूर्व सांसद ने कहा कि अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री रहने लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश के दलित,पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी एवं अन्य की रक्षा के लिए संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री का बयान यह दर्शाता है कि भाजपा कैसे संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है. संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस हर हाल में देश की जनता के साथ है. अम्बेडकर का अपमान करने वाले देश की जनता से माफी मांगे और इनकी इस्तीफ़ा नहीं होती है तो कांग्रेस और उग्र आंदोलन संविधान समाप्त करने के लिए करेगी. मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.