देवघर में चौकीदार बहाली परीक्षा 22 दिसंबर को : अब तक कई अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश पत्र, अब क्या होगा इनका

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai chaukidar bahali pariksha 22 december ko deoghar mai chaukidar bahali pariksha 22 december ko

देवघर : जिले के सभी प्रखंडों में चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए 10 सेंटरों पर रविवार को परीक्षा होना है. इसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. लेकिन सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जिन्हें अब तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है. अभ्यर्थियों को उनके प्रखंड और अंचल कार्यालय से एडमिट कार्ड मिलना था. एडमिड कार्ड अब तक नहीं मिलने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला समाहरणालय पहुंच कर प्रशासन से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं.

देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिला उपायुक्त से एडमिट कार्ड निर्गत करने की मांग की है. एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं होता है तो परीक्षा रद्द करने की भी आवाज बुलंद कर रहे हैं. आखिर क्यों इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. अगर इनके आवेदन भरने में कोई त्रुटि है या फिर अन्य कारण है तो इस मामले पर प्रशासन का बयान आना बाकी है. फिलहाल जिला उपायुक्त 22 दिसंबर को होने वाली चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा की तैयारी में अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ जुटे हुए हैं.