देवघर में चलेगा #”I am Verified Voter” अभियान : मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो समेत सभी त्रुटियों में होगा सुधार
देवघऱ : देशभर में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. चुनाव में मतदाताओं का अत्यधिक भागीदारी हो, इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार से आई एम वेरीफाइड वोटर सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर देवघर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मियों के साथ अलग-अलग बैठक कर जानकारी दी.
उपायुक्त ने कल से शुरू हो रहे इस अभियान में प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वह अपना नाम मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची से खोजकर एक सेल्फी लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालें. जिसमें#आई एम वेरीफाई वोटर लगे.
डीसी ने बताया कि अगर 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार के लिए आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकते हैं या इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर या फिर वोटर सर्विस पोर्टल voter.eci.जीओवी.इन के माध्यम से या बीएलओ अथवा संबंधित कार्यालय में फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करने एवं सुधार करवा सकते हैं.