देवघर में बस हादसा : पूर्व विधायक नारायण दास ने की बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग
Edited By:
|
Updated :29 Jul, 2025, 04:41 PM(IST)
Reported By:
देवघर : बाबानगरी देवघर से बासुकीनाथ धाम जाने के दौरान कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास दुर्घनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गये. घायल 8 कांवरियों का इलाज देवघर एम्स में चल रहा है जिसको देखने के लिए मंगलवार को देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास एम्स पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. हम स्वास्थ्य मंत्री और झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिजन को सरकार आपदा प्रबंधन से 10-10 लाख रुपये दे. वहीं घायलों को समुचित इलाज करते हुए उन्हें कुशल घर भेजने की व्यवस्था करें.