देवघर में बस डिपो में लगी आग : 4 बस धू धू कर जल कर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
Edited By:
|
Updated :30 Dec, 2024, 06:52 PM(IST)
Reported By:
देवघर : बड़ी खबर देवघर से है जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ले में प्राइवेट बस डिपो में खड़ी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से 4 बस जल कर राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में प्राइवेट बस डिपो में खड़ी बसों में आग लग गई. आग लगने से 4 बस धू धू कर जल गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. करीब1घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.