देवघर को मिलेगा तोहफा : पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
deoghar ko milega tohfa deoghar ko milega tohfa

देवघर : झारखंड का एकमात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. आवगमन के लिए एम्स से सबसे नजदीक रेल सेवा शंकरपुर हॉल्ट है. लेकिन एम्स के कारण अब यह हॉल्ट से स्टेशन में तब्दील हो गया है. दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन और जसीडीह-मधुपुर के बीच स्थित शंकरपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया गया है. करोड़ों की राशि रेलवे ने खर्च कर इस स्टेशन का विकास किया है.

22को पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

देवघर में संचालित एम्स में इलाज कराने के लिए दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस एम्स में न सिर्फ झारखंड के बल्कि आसपास बिहार और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी फायदा होता है. देवीपुर एम्स आने के लिए सड़क मार्ग से सबसे सुलभ निजी वाहन है. अगर रेल मार्ग की बात करें तो करीब 18 किलोमीटर दूर जसीडीह स्टेशन या बस के लिए 15 किलोमीटर दूर देवघर है. ऐसे में इन मरीजों की असुविधा को देखते हुए शंकरपुर हॉल्ट के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई. 26 फरवरी 2024 को अमृत भारत योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेशन के रूप में विकसित करने की आधारशिला रखी. पिछले 1 साल से अधिक समय से इसका विकास कार्य किया जा रहा है. अब 22 मई 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसको लेकर पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी लगातार नवविकसित स्टेशन के रूप में शंकरपुर का जायजा ले रहे हैं. आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि इस स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए भी हर सुविध के अलावा रेल अधिकारियों के लिए रेस्ट रूम, यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, वातानुकूलित रिटायरिंग रूम, आधुनिक टिकट काउंटर की व्यवस्था है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर वैसी सभी ट्रेनों का ठहराव होगा जो जसीडीह जंक्शन पर रुकती है. शंकरपुर स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव होने पर एम्स आने जाने वालों को सुविधा तो होगा ही साथ साथ आसपास के क्षेत्रों का विकास भी हो पायेगा. ट्रेनों के ठहराव से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.