देवघर बस स्टैंड का नया पता आज से बाघमारा : झारखंड का सबसे बड़ा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल देवघर में बसों का परिचालन शुरु
देवघर : बाबानगरी देवघर में बस स्टैंड का नया पता गुरुवार से बाघमारा हो गया है. आज से झारखंड समेत अन्य राज्यों की तमाम जिलों की बसों का आगमन शुरु हो गया है.
देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है. गुरुवार यानि 10 अप्रैल से यहां बसों का परिचालन शुरू हो गया है. इस टर्मिनल का पिछले वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था. आज से पूर्णरूप से यहाँ से परिचालन शुरू हो गया है. हालांकि शहर से दूरी तो है लेकिन इससे अब शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का बहुत ज्यादा समाधान हो जाएगा. पहले निजी बस स्टैंड शहर के बीचों बीच क्लब ग्राउंड के समीप संचालित होता था.
यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है इसisbtमें
देवघर ISBT (बस स्टैंड) से बसों का संचालन गुरुवार यानि 10 अप्रैल से शुरु हो गया है. करीब 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए हैं. देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है. यहां एक साथ 150 बसों का ठहराव होगा. साथ ही कार,ऑटो, टोटो की पार्किंग की विशेष सुविधा यहाँ उपलब्ध है.
वाहनों का सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा यहाँ मौजूद है. बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा के लिए लिफ्ट,एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था है. आज से शुरू तो हो गयी है यह टर्मिनल लेकिन लंबी दूरी की बसों का परिचालन आने वाले दिनों में शुरू होने की उम्मीद है. बस टर्मिनल के संचालन से इस क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे.