झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च तक आहूत किए जाने की स्वीकृति
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. रांची के प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण और विधायी प्रक्रियाओं से जुड़े फैसले लिए गए हैं.
कैबिनेट की बैठक में झारखंड राज्य विधि आयोग की कार्यावधि को 13 नवंबर 2027 तक बढ़ाने की स्वीकृति हुई.
जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन को मंजूरी मिली है.
मिशन शक्ति के तहत‘नारी अदालत’योजना को हरी झंडी दिखाई गई. इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे अपराधों और विवादों की सुनवाई महिला समूहों द्वारा की जाएगी. इसकी शुरुआत रांची समेत 10 जिलों के 10 पंचायतों में होगी. यह योजना महिलाओं को न्याय के करीब लाने और स्थानीय स्तर पर सुलह-समझौते को बढ़ावा देने वाली है .
वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक आहूत करने की स्वीकृति दी गई. इस बजट सत्र में राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.
राज्य कर्मचारियों को बीमा स्वास्थ्य बीमा योजना5लाख की राशि स्वीकृत दी गई.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विदेश यात्रा की कैबिनेट ने स्वीकृत दी.
नेतरहाट विद्यालय संगठन एवं संचालन के लिए कैबिनेट ने पारित किया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--





