देवघर बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरु : सरदार पंडा एवं DC समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया बाबा का विशेष पूजा
देवघर : बाबाधाम में अत्यधिक भीड़ उमड़ने के कारण श्रावणी मेला के दौरान पिछले 11 जुलाई से देवघर आने वाले श्रद्धालु पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्पर्श से वंचित रहे. श्रावण पूर्णिमा के दिन से बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरु कर दिया गया है.
बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजा अर्चना करने के बाद शनिवार दोपहर से श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा बहाल कर दी गई है. सरदार पंडा पंडित गुलाबानन्द ओझा,जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी ने बाबा का विशेष पूजा अर्चना की. सावन माह के सफल आयोजन होने से बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच बाबा का चढ़ा हुआ प्रसाद भी वितरण किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी के सहयोग और समन्वय से श्रावणी मेला का सफल आयोजन हो पाया. वहीं भादो माह में भी सावन की तरह सुलभ और सुरक्षित जलाभिषेक की समुचित व्यवस्था रहेगी. उपायुक्त ने बताया कि भादो में सातों दिन शीघ्र दर्शनम का कूपन उपलब्ध रहेगा जिसका कीमत 600 रुपये ही रहेगा. वहीं पूरे भादो माह में गर्भगृह के अंदर रुद्राभिषेक अनुष्ठान नहीं कराया जाएगा. सावन माह के सफल संचालन होने पर उपायुक्त ने सभी का आभार जताया.