Bihar : 10 सूत्री मांगों को लेकर छात्र-युवा संगठनों का प्रदर्शन, कल करेंगे विधानसभा के सामने प्रोटेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
 Demonstration by student AND youth organizations regarding 10 point demands  Demonstration by student AND youth organizations regarding 10 point demands

PATNA :शिक्षा एवं रोजगार के सवालों के 10 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान आगामी 10 मार्च को हजारों छात्र-नौजवान पटना विधानसभा प्रदर्शन करने पहुंचेंगे. विधानसभा प्रदर्शन के लिए एनएसयूआई, एआईएसएफ, एसएफआई, सोशल जस्टिस आर्मी, डीवाईएफआई, एआईवाईएफ, युवा कांग्रेस, आप यूथ विंग, सीवाईएसएस संगठन द्वारा किया जाएगा।

प्रदर्शन में कांग्रेस कमिटी सदस्य सुशील कुमार, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीरकुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, एसएफआई अध्यक्ष कांति कुमारी, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल इस विधानसभा मार्च का नेतृत्व करेंगे। छात्र युवा नेताओं के अलावा विधायकगण भी मौजूद रहेंगे।

शिक्षक-कर्मियों समेत सभी रिक्त पदों पर बहाली, शैक्षणिक सत्र नियमित करने, 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने, पेपर लीक पर रोक एवं सख्त कानून बनाने, छात्र संघ चुनाव, सभी को रोजगार या 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, पीएचडी नामांकन में पारदर्शिता एवं नॉन नेट फेलोशिप शुरू करने, सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निः शुल्क नामांकन, ठेका बहाली पर रोक एवं ठेके पर बहाल कर्मियों को स्थायी करने, युवा आयोग का गठन करने और हर स्तर पर शुल्क वृद्धि पर रोक की मांग विधानसभा घेराव के दौरान मुख्य मांगें होंगी।

पटना गांधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर 12.30 बजे माल्यार्पण कर विधानसभा प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे.