DELHI NEWS : CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से की अपील, कहा-दीवारों पर पोस्टर लगाने या लिखावट करने से बचें

Edited By:  |
delhi news delhi news

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा दिल्लीवासियों से आग्रह है कि दीवारों पर पोस्टर लगाने या लिखावट करने से बचें. क्योंकि यह दिल्ली की सुंदरता को बिगाड़ता है. उन्होंने लोगों से कहा कि मिलकर संकल्प लें कि अपनी राजधानी को स्वच्छ,हरित औरसमृद्धबनाएंगे.

दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--