गृह मंत्री अमित शाह 25 अक्टूबर को आयेंगे मुंगेर : एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में नौआगढ़ी में करेंगे चुनावी जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Edited By:  |
grih mantri amit shah 25 october ko aayenge munger grih mantri amit shah 25 october ko aayenge munger

मुंगेर : जिले में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मुंगेर के नौआगढ़ी खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों — मुंगेर, जमालपुर और तारापुर के साथ-साथ सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आमलोगों से वोट देने की अपील करेंगे.

गृह मंत्री की इस सभा में 15 से 20 हजार की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं. मैदान में बड़े-बड़े पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें बारह सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से बैठाया जा सके.

जानकारी के अनुसारगृह मंत्री अमित शाह 25 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से चौड़ान मैदान में उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से नौआगढ़ी खेल मैदान पहुंचेंगे. मंच से वे मुंगेर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय,जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल,तारापुर के बीजेपी प्रत्याशी व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सूर्यगढ़ा के एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है.

मुंगेर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार ने बताया कि“गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह है. पूरा संगठन इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है.”

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--