राजनीति : PM के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी..
Edited By:
|
Updated :24 Jul, 2022, 12:22 PM(IST)
Reported By:
Delhi:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के दोनो डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी दिल्ली पहुंचे हैं.दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए रेणू देवी ने कहा कि पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया है .इस बैठक में इसमें शामिल होने के लिए वे लोग आए हैं.
बताते चलें कि पीएम हरेक छह माह में देश भर में चल रही विकास योजना की समीक्षा के लिए बैठक करते हैं.इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम या उनके प्रतिनिधि शामिल होतें हैं।इस बार की बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहें हैं पर बीजेपी कोटे के दोनो डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी शामिल हो रहें हैं.